श्रीचंद्र प्रभु युवा मंडल की ओर से रविवार को दुर्गापुरा में द्वितीय रक्तदान शिविर आयोजित होगा। इस शिविर को लेकर जबरदस्त उत्साह है। चौकड़ी न्यूज और सिटी मार्केट न्यूज डॉट कॉम रक्तदान शिविर के मीडिया पार्टनर है।
श्री चंद्रप्रभु युवा मंडल के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जैन ने बताया कि इस शिविर का आयोजन स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के सहयोग से किया जा रहा है। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 598 जैन भवन, शांति नगर, दुर्गापुरा, जयपुर में आयोजित होगा।
इस शिविर के प्रयोजक प्रमुख समाजसेवी ऋषभ चंद जैन, इंद्रा जैन, चन्द्र प्रकाश, आशा जैन, अभिषेक एवं कुसुम तथा संयोजक मनीष दोसी, धर्मेंद्र जैन, अविनाश ठोलिया, विजय बोहरा, सुनील बिलाला, विजय जैन कांच वाले, मनीष अजमेरा, अजय जैन, मैकिन गोदिका, हमेंद्र सेठी, राहुल ठोलिया, नवीन पाटोदी, चंद्रेश बाकलीवाल, योगेश छाबड़ा, अखिल जैन,कमेलेश कटारिया, अग्रज जैन, मुकेश बाकलीवाल, प्रदीप संघी, अजीत जैन, अक्षय भौंसा, अशोक छाबड़ा, मनोज जैन, मुकेश जैन, नवीन जिंदल, पराग जैन, रामबाबू गोयल, रोबिन जैन, संजय बोहरा, विवेक गोदिका, यतीश बोहरा, अभिषेक गोदिका,महक लुहाडिया, नीतिन पाटोदी, राजेश जैन, पंकज पाटनी है।
गौरी स्वीट्स एंड कैटर्स, लक्ष्मी टेंट हाउस, सिद्धांत एसोसिएट्स, श्रेयांस एसोसिएट्स, अभय मेडिकल एंड प्रोविजन स्टोर, बरकत नगर तथा इंदु फिल्म भी इसके प्रयोजक हैं जबकि चौकड़ी न्यूज और सिटी मार्केट न्यूज डॉट कॉम मीडिया पार्टनर है।